घर के खिड़की के माध्यम से एक युवक की कर दी गई थी हत्या जिसका मधेपुरा पुलिस ने किया खुलासा
मधेपुरा SP राजेश कुमार |
दिनांक-24/25.03.23 की मध्य रात्रि को संतोष कुमार गुप्ता उर्फ बबलु गुप्ता, जो मुरलीगंज थाना अन्तर्गत हरिपुर कला के निवासी है, के पुत्र सुशांत कुमार की हत्या घर में सोये हुए अवस्था में खिड़की के माध्यम से गोली मारकर कर दी गई थी, जिसमें इनकी पत्नी भी गोली लगने से घायल हो गई थी। इस संबंध में संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा दिये गये आवेदन पर मुरलीगंज थाना कांड सं0-116/23 दिनांक - 27.03.23 धारा-307/302 /120 (बी) / 34 भा0द0वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम अंकित किया गया था, जिसमें कुल छः व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया था ।घटना के पश्चात घटनास्थल के अवलोकन से ही पुलिस को यह विश्वास हो गया था कि इस घटना में कोई न कोई शूटर की भी भुमिका है। इस कांड के पूर्ण उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, मधेपुरा के निदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें पु०अ०नि० राजकिशोर मंडल, थानाध्यक्ष मुरलीगंज एवं थाना के अन्य पदाधिकारियों तथा टेक्निकल सेल के सदस्यों को शामिल किया गया था। वैज्ञानिक युक्तियों के आधार पर जब इस घटना का अनुसंधान किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह हत्या प्रेम प्रसंग तथा स्थानीय ग्रामीण दुश्मनी के कारण कारित की गई है, जिसमें मृतक के दोस्त की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अग्रतर अनुसंधान के आधार पर इस घटना में शामिल तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक गोली मारने वाला शूटर भी है। अन्य शेष प्राथमिकी अभियुक्तों व अप्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान तथा गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है तथा इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में भी जानकारी दी गई है, जिस बिन्दू पर पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है तथा गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है
Post a Comment