∆ जैसे जैसे बढ़ रही गर्मी वैसे ही बिजली की कटौती 

खबर मधेपुरा 

Source:-Pixabay.com

भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही का आलम भुगत रहा शहरवासी

बिजली की कटौती अब प्रतिदिन देखा जा रहा है .गर्मी के शुरू महीने से जैसे जैसे तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है.वैसे वैसे बिजली की कटौती की जा रही है.फिलाल एक से दो घण्टे की बिजली कटौती की समस्या देखी जा रही है.वही प्रखंड में इससे ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे है.पिछले एक सप्ताह में भीषण गर्मी से लोग बेहाल है.अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में भरी दुपहरी में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. उधर भीषण गर्मी में बिजली कटौती से घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है.सुबह से लेकर देर सांय तक बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है.ऐसे में आमजन के साथ-साथ शहर के छोटे छोटे उद्योग से जुड़े कारोबारी तक परेशान है.बिजली ऑफिस को कोई आमजन फोन कर बोलते है तो उधर से जल्दी कोई रिस्पॉन्स भी नहीं किया जाता है. इस उमस भरी गर्मी में परेशानी बढ़ गई है. लोगों को गर्मी में कहीं भी आराम नहीं मिल रहा है.इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है.विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा रहा है.एक तरफ उमस भरी गर्मी दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. बता दें कि भीषण गर्मी में लोड बढ़ते ही विद्युत विभाग की सभी तैयारी पर पानी फिर जाता हैं. हमेशा लोकल फाल्ट की वजह से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया हैं .पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post