∆ TVS Raider में आया बड़ा Update 😱

Tvs Raider 2023

Tvs Raider Biography:-Tvs Motorcop ने सितंबर 2021 में अपने राइडर नाम के नए मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार और कुछ बाजारों में लॉन्च किया । इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के बाद मोटरसाइकिल जगत में क्रांति आ चुकी है । जिसका भी Budget ढीला होता है और वो 125cc segment में Feature Loaded अच्छा Look के साथ आने वाला Bike खोजता है तो उसका पहला पसंद Tvs का राइडर बन जाता है । Tvs Raider अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा features तो Provide करता ही है । साथ ही साथ ये अपने सेगमेंट के बाकी सभी bikes से अलग दिखता है जिस वजह से customer इसके तरफ आकर्षित हो जाते है । Tvs Raider के साथ में आपको 124.8cc का इंजन देखने को मिलता है जो की Air Cooled और oil Cooled technology पे काम करता है। इस बाइक में आपको 10L का Fuel Tank Capicity देखने को मिलता है ।
Tvs Raider Head Lamp 

इस बाइक के साथ में आपको LED Headlight देखने को मिलता है जो की एक Unique Design में आता है जो लोगो को अपने तरफ आकर्षित करता है।
Tvs Raider Tail Lamp 

इस बाइक की tail light की बात करे तो इस बाइक में आपको T-shape का Tail Light देखने को मिलता है। जो की LED Set-up के साथ देखने को मिलता है । हालांकि इस बाइक के साथ में आपको halogen turn indicator देखने को मिलता है । इस बाइक के साथ में आपको हजार्ड का Option नही देखने को मिलता है । 

∆अब दोस्तो बात करते है इस बाइक में हुए नए Update का :-

० तो इस बाइक में कुछ Cosmetics Update तो नही हुए है ।

० इस बाइक के Instrument Cluster में थोड़ा अपडेट किया गया है । 


० इस अपडेट के बाद अब raider के साथ आपको TFT Display देखने को मिलता है । साथ ही साथ अब आपको Raider के साथ Connected Features भी देखने को मिलने लगा है । जिसकी सहायता से अब आप अपने Mobile को बाइक के साथ Connect कर पाएंगे। 

० इस Update के बाद बाइक के Instrument Cluster का साइज भी थोड़ा बढ़ाया गया है । 



० जैसा कि फीचर्स में इजाहफा हुआ है तो स्वाभाविक है की इसके प्राइस में भी बढ़ोतरी की गई है । अब आपको अपडेटेड राइडर ₹99,900 तक एक्स शोरूम देखने को मिलेगा । 

० इस बाइक के साथ में अब आपको Voice Command का भी Feature देखने को मिलता है ।


∆ आपका कोई सवाल है तो आप Comment कर सकते है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post