∆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Degree फर्जी है :-आप
Source:- Youtube |
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक PRESS CONFERENCE में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला !!! संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नीतियों पर भी सवाल उठाए । उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री है । संजय सिंह ने अपने PRESS CONFERENCE में प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री को भी दिखाया और उनके डिग्री पर लिखे यूनिवर्सिटी के गलत SPELLING पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा मोदी एक PRESS CONFERENCE में कहते है की वो 10वी के पढ़ाई नही किए है तो उनके पास MASTER OF ARTS की डिग्री कैसे आई । संजय सिंह ने डिग्री पर इस्तेमाल किए FONT पर भी सवाल खरे किए । आपके बता दे विपक्ष ने इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री पर सवाल उठाया था । जिसके बाद तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( वर्तमान सहकारिता और गृह मंत्री ) ने प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक किया था । जिसके अब ये पूरा विवाद शुरू हो गया है । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री के डिग्री पूछने पर जुर्माना लगाने के मुद्दे को भी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया। इस पूरे मुद्दे को आप विस्तार से इस वीडियो में देख सकते है जो आपको नीचे दिया गया है ।
Post a Comment