इंडस्ट्रियल एरिया गोगी पोठिया के वर्करों ने एक दूसरे के गले मिल दिया ईद का मुबारकबाद

सिमराहा।



शांति सद्भाव आपसी प्रेम मोहब्बत एवम देश की सलामती की दुआओ के साथ की गई ईद उल फ़ितर की नमाज अता

इंडस्ट्रियल एरिया गोगी पोठिया के मरहाबा, अल समीर एवम जकारिया फैक्ट्रियों में हर्षोल्लास पूर्वक ईद मनाई गई।मरहाबा फैक्ट्री स्थित नमाज अता वाली स्थल को फैक्ट्री के मुख्य प्रबंधक जनाब खालिद हुसैन के निर्देशन में ईद को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई थी जहां कार्यरत वर्करों ने 

आपसी भाईचारे के साथ ईद की नवाज पूरी की। भाई मकसूद ने बताया कि यहां के कर्मियों ने निर्धारित समय पर सुबह सामूहिक रूप मे देश की सलामती की दुआओ के साथ पवित्र रमजान के बाद हर्षोउल्लास के साथ ईद उल फ़ितर की नमाज अता किया । वहीं अल समीर एवम जकारिया के नमाज अता स्थल पर शांति सद्भाव आपसी प्रेम मोहब्बत के के साथ सभी नए नए कपड़े पहन कर नमाज पढ़ी और आपसी प्रेम भाईचारे का पैगाम दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post