बिहार:-इंटर 2023 में Admisson शुरू ? यहां से पता करे किस कॉलेज में कितनी सीट उपलब्ध है।

Bihar Board के 10 वी के रिजल्ट जारी करने के बाद से ही बच्चे बहुत ही गंभीरता से 11वी के नामांकन के तारिक का इंतजार कर रहे है । बताते चले की बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 31 मार्च को 10वी के रिजल्ट को जारी किए थे साथ ही बिहार बोर्ड ने एक इतिहास भी रच दिया था । यह इतिहास था 1 महीने में बोर्ड का रिजल्ट देने वाला भारत का पहले बोर्ड बनने का ।

० कब तक आएगा 11वी में नामांकन करने का तारीक ?

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 24 अप्रैल (सोमवार) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किए । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड जल्द ही 11वी में नामांकन के तारिक का ऐलान करेगी । सूत्रों के मुताबिक मई के पहले सफ्ताह से नामांकन शुरू हो जाएगा ।  आनंद किशोर ने कहा कि अभी फिलहाल Ofss के वेबसाइट पर ये बता दिया गया है की किस कॉलेज और +2 स्कूल में कितने सीट है । और जल्द ही बच्चो को ये भी बता दिया जायेगा की 11वी नामांकन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी और कब नामांकन वाला वेबसाइट खुलेगा । आनंद किशोर ने कहा कि एक बच्चे अधिकतम 20 कॉलेज या +2 स्कूल के लिए आवेदन दे पाएंगे । और 20 में से बच्चो के मार्क्स के आधार पर एक कॉलेज आवंटित किया जाएगा ।

० कैसे Check ✅ करे किस कॉलेज और +2 स्कूल में कितने सीट उपलब्ध है??

BSEB अध्यक्ष ने बताया किस कॉलेज या +2 स्कूल मे कितने सीट है इसका लिस्ट OFSS के साइट पर जारी कर दिया गया है । आनंद किशोर ने कहा कि बच्चे अपने सपने के कॉलेज में कितने सीट है इस चीज का पता बच्चे ofss के वेबसाइट पर जा कर Check ✅ कर सकते है ।
∆ कॉलेज में कितने सीट है पता करने के लिए सबसे पहले आपको https://ofssbihar.in/ के वेबसाइट पे जाना है । वहा पर आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा ।



∆ इसके बाद आपको फोटो में दिखाए गए निशान पर click करना है ।



∆ इसके बाद आपको कॉलेज का Option देखने को मिल जायेगा ।



∆ कॉलेज वाले option पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा interface देखने को मिलेगा । इस interface के आने के बाद आपको Intermediate Select कर लेना है ।




∆ इसके बाद आपको कुछ ऐसा Interface देखने को मिलेगा । 



∆ जहा पे आप जिला और कॉलेज के आधार के ऊपर यह पता कर सकते है की किस कॉलेज में कितना सीट उपलब्ध है।

∆ उम्मीद है आपको आज का Article Helpful लगा होगा । धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻

Post a Comment

Previous Post Next Post